
Madhya Pradesh League Final 2025, BL vs CG Live Streaming: मध्य प्रदेश लीग 2025 का फाइनल मैच आज यानी 24 जून को भोपाल लेपर्ड्स बनाम चंबल घरियाल्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंदिया क्रिकेट टीम (Shrimant Madhavrao Scindia Cricket Stadium) में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 8:00 बजे से खेला जाएगा.
एमपीएल (MPL) के आज तक के इतिहास में भोपाल लेपर्ड्स इस टूर्नामेंट में 4 बार जीत हासिल कर चुकी है. इस बार भोपाल लेपर्ड्स की कमान अरशद खान (Arshad Khan) के हाथो में है, वही दूसरी तरफ शुभम शर्मा (Shubham Sharma) चंबल घरियाल्स का नेतृत्व करते नज़र आयेंगे. इस रोमांचक मुकाबले में अब देखना ये है की क्या हर बार की तरह भोपाल लेपर्ड्स जीत की बाज़ी लगाने में सफल हो पाते है या नहीं. यह भी पढ़े: LKK vs IDTT, TNPL 2025 Live Streaming: तमिलनाडु प्रीमियर लीग में आज खेला जाएगा लाइका कोवई किंग्स बनाम आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस का मुकाबला, यहां जानें कैसे उठाएं लाइव मैच का लुफ्त
भोपाल लेपर्ड्स बनाम चंबल घरियाल्स के बीच का फाइनल मैच कब और कहा खेला जाएगा?
भोपाल लेपर्ड्स बनाम चंबल घरियाल्स के बीच का फाइनल मैच आज यानी 24 जून को खेला जाएगा. यह मैच ग्वालियर में स्थित श्रीमंत माधवराव सिंदिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 8:00 बजे से खेला जाएगा.
भोपाल लेपर्ड्स बनाम चंबल घरियाल्स के बीच की फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहा देख सकते है?
भोपाल लेपर्ड्स बनाम चंबल घरियाल्स के बीच की फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार (JioHotstar) एप्प और fancode एप्प पर देख सकते है. इस मुकाबले के टीवी प्रसारण राइट्स भारत में किसी भी चैनेल के पास उपलब्ध नहीं है.
दोनों टीमों का स्क्वाड:
चंबल घड़ियाल टीम: अपूर्व द्विवेदी (विकेटकीपर), अंकुश सिंह, त्रिपुरेश सिंह, हरप्रीत सिंह भाटिया, अमन भदोरिया, पंकज शर्मा, शुभम शर्मा (कप्तान), सूरज सेंगर, नयनराज मेवाड़ा, आर्यन पांडे, विनीत रावत, रुद्रांश सिंह, विशाल श्रीवास, राज डाबी, आकाश राजावत, सूरज कुमार, रोहित राजावत, कुलदीप सेन.
भोपाल लेपर्ड्स टीम: यश दुबे (विकेटकीपर), शिवांग कुमार, हर्ष दीक्षित, अनिकेत वर्मा, हिमांशु शिंदे, माधव तिवारी, गौतम रघुवंशी, अरशद खान (कप्तान), कमल त्रिपाठी, रोशन केवट, आयुष मानकर, अक्षय सिंह, आयुष आनंद, गौरव पिचोनिया, कुणाल राय, शुभम कुशवाह, आबिद उर रहमान, कुलदीप गेही.