
Madhya Pradesh League 2025 Final, Bhopal Leopards vs Chambal Ghariyals: मध्य प्रदेश लीग 2025 (MPL 2025) का फाइनल मुकाबला आज यानी 24 जून को भोपाल लेपर्ड बनाम चंबल घड़ियाल के बीच खेला जाएगा. यह मैच ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंदिया क्रिकेट टीम (Shrimant Madhavrao Scindia Cricket Stadium) में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 8:00 बजे से खेला जाएगा. एमपीएल (MPL) के आज तक के इतिहास में भोपाल लेपर्ड्स इस टूर्नामेंट में 4 बार जीत हासिल कर चुकी है. इस बार भोपाल लेपर्ड्स की कमान अरशद खान (Arshad Khan) के हाथो में है, वही दूसरी तरफ शुभम शर्मा (Shubham Sharma) चंबल घरियाल्स का नेतृत्व करते नज़र आयेंगे. इस रोमांचक मुकाबले में अब देखना ये है की क्या हर बार की तरह भोपाल लेपर्ड्स जीत की बाज़ी लगाने में सफल हो पाते है या नहीं. यह भी पढ़े: Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Aage? तमिलनाडु प्रीमियर लीग में लाइका कोवई किंग्स बनाम आई ड्रीम तिरुप्पुर तमीजहन मुकाबले पर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट
इस सीज़न में पुरुष और महिला दोनों वर्गों की टीमों ने भाग लिया. मध्य प्रदेश लीग के दूसरे सीजन में कुल मिलाकर महिला और पुरुष वर्ग की 10 टीमों ने मुकाबले खेले हैं. एमपीएल में खेलने वाली पुरुष टीमें: ग्वालियर चीता, भोपाल लेपर्ड्स, जबलपुर रॉयल लायंस, रीवा जगुआर, इंदौर पिंक पैंथर्स, चंबल घड़ियाल, बुंदेलखंड बुल्स और एमपीएल में खेलने वाली महिला टीमें: चंबल घड़ियाल, भोपाल वॉल्व्स, बुंदेलखंड बुल्स रही हैं. एमपीएल का ये दूसरा सीजन हैं. इस बार एमपीएल 2025 में आयोजन करने वाले ने एक बड़ा बदलाव किया था. इससे पहले भोपाल लेपर्ड्स का सामना इंदौर पिंक पैंथर्स से होना था, लेकिन लगातार बारिश के कारण मैच रद्द कर दिया गया. परिणामस्वरूप, दोनों टीमों ने एक-एक अंक साझा किया.
इस परिणाम के साथ, भोपाल लेपर्ड्स के छह अंक हो गए, जिससे नॉकआउट में प्रवेश सुनिश्चित हो गया, जबकि इंदौर पिंक पैंथर्स छह मैचों में केवल चार अंक लेकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. लीग चरण के दूसरे और अंतिम मैच में आखिरकार बारिश रुक गई और चंबल घड़ियाल और बुंदेलखंड बुल्स के बीच मुकाबला पूरा खेला गया. चंबल घड़ियाल ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 164 रनों का पीछा करते हुए मात्र 13.2 ओवर में छह विकेट से जीत दर्ज की और अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया.
भोपाल लेपर्ड बनाम चंबल घड़ियाल मैच पर सट्टा बाजार गर्म
इस मैच से पहले सट्टा बाजार (Satta Bazar) ने इस बात की भविष्यवाणी की है कि भोपाल लेपर्ड बनाम चंबल घड़ियाल (BL vs CG) में से कौनसी टीम बाजी मारेगी. इस मैच को लेकर सट्टा बाजार एक दिन पहले से ही गर्म है. सट्टा बाजार में भोपाल लेपर्ड की टीम फेवरेट चल रही है. सट्टा बाजार में जो टीम फेवरेट होती है यानी जिसके जीतने की संभावना ज्यादा होती है, उस पर कम रुपये मिलते हैं. वहीं दूसरी टीम पर ज्यादा रुपये मिलते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस टीम पर कम भाव होता है, उसके जीतने की संभावना ज़्यादा होती है. हालांकि ये भाव मैच तक और मैच के दौरान बदल भी सकते हैं.
डिस्क्लेमर: सट्टा बाजार या इस तरह का कोई भी जुआ भारत में गैरकानूनी है. हम किसी भी तरह से सट्टा/जुआ या इस तरह की गैर-कानूनी गतिविधियों को प्रोत्साहित नहीं करते हैं.