LKK vs IDTT, TNPL 2025 Live Streaming: तमिलनाडु प्रीमियर लीग में आज खेला जाएगा लाइका कोवई किंग्स बनाम आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस का मुकाबला, यहां जानें कैसे उठाएं लाइव मैच का लुफ्त
Photo Credits: @Eesha1997-X (Formerly Twitter)

KK vs ITT, TNPL 2025 Live Streaming: लाइका कोवई किंग्स बनाम आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस तमिल नाडु प्रीमियर लीग (Tamil Nadu Premiere League) 2025 का 22वा मुकाबला आज यानी 24 जून को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला तिरुनेल्वेली (Tirunelveli) स्थित इंडियन सीमेंट कंपनी ग्राउंड (Indian Cement Company Ground) में शाम 7:15 बजे IST से शुरू होगा. TNPL 2025 के टूर्नामेंट में लाइका कोवई किंग्स ने कुल 5 मैच खेल कर, 1  में जीत हासिल की और 4 मैचों में हार कर टीम सातवें  स्थान पर पहुंची. हालाँकि आईड्रीम तिरूप्पुर तमिज्हंस ने इस टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेल कर 2 में हार और ३ में जीत हासिल कर टीम दुसरे स्थान पर पहुंची. आईड्रीम तिरूप्पुर तमिज्हंस की कमान  रविश्रीनिवासन साईं किशोरे के हाथ में है, और वही शाहरुख़ खान लाइका कोवई किंग्स की कप्तानी करते हुए नज़र आयेंगे. यह भी पढ़े: England vs India, 1st Test Day 5 Preview: लीड्स में पांचवें दिन भारतीय गेंदबाज करेंगे वापसी या इंग्लैंड के बल्लेबाज करेंगे रनों की बरसात, यहां जानें तीसरे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

लाइका कोवई किंग्स बनाम आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस 

लाइका कोवई किंग्स बनाम आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस का मैच कब और कहा खेला जाएगा? 

लाइका कोवई किंग्स बनाम आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस  का मैच आज यानी 24 जून को खेला जाएगा. यह मैच  इंडियन सीमेंट कंपनी ग्राउंड, तिरुनेलवेली में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:15 बजे से खेला जाएगा.

लाइका कोवई किंग्स बनाम आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस  के मैच का लाइव प्रसारण कहा देख सकते है? 

लाइका कोवई किंग्स बनाम आईड्रीम तिरुप्पुर तमीज़हंस के मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 2 चैनल और fancode App पर देखें सकते है. जहां फैंस मैच का लुफ्त स्मार्ट टीवी, टैब, मोबाइल फ़ोन और स्मार्ट डिवाइस पर आराम से उठा सकते है.  

दोनों टीमों का स्क्वाड: 

लाइका कोवई किंग्स:  अमित सात्विक, तुषार रहेजा (विकेटकीपर), रविश्रीनिवासन साई किशोर (कप्तान), प्रदोष रंजन पॉल, उथिरासामी सासिदेव, डेरिल फेरारियो, मोहम्मद अली, एस मोहन प्रसाद, आर सिलंबरासन, टी नटराजन, एसाक्कीमुथु ए, कनिबालन के, प्रबंजन एस, प्रणव राघवेंद्र, सीवी अच्युथ, वी अनोवंकर, बालू सूर्या, के राजकुमार, एम मथिवन्नन, एस राधाकृष्णन.

लाइका कोवई किंग्स टीम: जितेंद्र कुमार, सुरेश लोकेश्वर (डब्ल्यू), बालासुब्रमण्यम सचिन, आंद्रे सिद्दार्थ सी, शाहरुख खान (सी), गुरु राघवेंद्रन, माधव प्रसाद, आर दिवाकर, मणिमारन सिद्धार्थ, पी भुवनेश्वरन, झटवेध सुब्रमण्यन, एन काबिलन, बी आदित्य, रामलिंगम रोहित, के विशाल वैध, साई सुदर्शन, पी विद्युत, गोविंद जी, प्रदीप विशाल एल, अंबरीश.