नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की पत्नी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के इंस्टाग्राम लाइव सत्र में नजर आई. इस दौरान उन्होंने धोनी एवं खुद से संबंधित कई सवालों के जवाब दिए. साक्षी ने बताया कि उन्हें धोनी के लंबे गोल्डन बाल पसंद नहीं थे. उन्होंने आगे कहा कि यदि माही उनसे लंबे बालों में मिले होते तो शायद वो उनकी तरफ देखती भी नहीं. वहीं साक्षी के इस लाइव चैट के दौरान भारतीय टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने कमेंट करते हुए उन्हें लूडो खेलने का चैलेंज दिया है.
युजवेंद्र चहल ने कहा भाभी मै आपको लूडो के लिए चैलेंज करता हूं. चहल के इस चैलेंज को साक्षी धोनी ने स्वीकार भी किया है. चहल ने इसके बाद साक्षी से पूछा- हेलो भाभी माही भाई कहां हैं? इसके अलावा चहल ने चेन्नई सुपर किंग्स के प्रति अपना प्यार भी जताया है. चहल ने आगे लिखा सीएसके और इमोशन्स जोड़कर माही भाई यानि थाला होता है. इसके अलावा उन्होंने माही माही के साथ दर्जनों दिल के इमोजी बनाकर धोनी के प्रति अपना प्यार जताया है.
View this post on Instagram
Mahanadhi Shankar for #Thala Ajith, @yuzi_chahal23 for #Thala Dhoni! 😍 #WhatteyFan
यह भी पढ़ें- हरभजन सिंह ने कहा- धोनी आपको वो करने देते हैं जो आप जानते हैं
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. हाल ही में ट्विटर पर धोनी रिटायरमेंट ट्रेंड कर रहा था, जिसपर साक्षी ने अपना विचार प्रकट किया था. साक्षी ने इस दौरान कहा ऐसी बातें होते रहती है, लेकिन इन अफवाहों में सबसे ज्यादा नुकसान उनका ही होता है.