BEL vs MLT, Continental Cup 2025 Scorecard: कॉन्टिनेंटल कप में मोहम्मद मुनिब की 71 रनों की विस्फोटक पारी से बेल्जियम ने माल्टा को 65 रनों से हराया, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
बेल्जियम राष्ट्रीय क्रिकेट टीम

Malta National Cricket Team vs Belgium National Cricket Team Match Scorecard: माल्टा राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बेल्जियम राष्ट्रीय क्रिकेट टीम कॉन्टिनेंटल कप 2025 का तीसरा मुकाबला 26 जून(गुरुवार) को इलफोव काउंटी(Ilfov County) के मोरा व्लासीई क्रिकेट ग्राउंड(Moara Vlasiei Cricket Ground)में खेला गया. जिसमें बेल्जियम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए माल्टा को 65 रनों से शिकस्त दी. जहां माल्टा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. आखिर में माल्टा की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 134 रन ही बना सकी और मुकाबला 65 रनों से हार गई. इस शानदार जीत के साथ बेल्जियम ने ग्रुप स्टेज में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. मोहम्मद मुनिब को उनकी मैच जिताऊ पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. कॉन्टिनेंटल कप में रोमानिया ने ऑस्ट्रिया को 6 विकेट से हराया,  मुहम्मद मोइज़ ने की ऑलराउंड प्रदर्शन, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

बेल्जियम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए. टीम के लिए मोहम्मद मुनिब ने 47 गेंदों में 71 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें कई बेहतरीन चौके-छक्के शामिल थे. उनके अलावा अली रज़ा ने 17 गेंदों में 24 रन और खालिद अहमदी ने सिर्फ 8 गेंदों में नाबाद 22 रन ठोके.

माल्टा राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बेल्जियम राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड

199 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी माल्टा की शुरुआत बेहद धीमी रही. सलामी बल्लेबाज़ श्रिजय पटेल ने 40 गेंदों में 30 रन बनाए, लेकिन वह रनों की रफ्तार नहीं बढ़ा सके. वहीं मेहबूब अली ने 18 गेंदों में 38 रन की तेजतर्रार पारी खेली, लेकिन उन्हें किसी और बल्लेबाज़ से साथ नहीं मिला. इमरान आमिर ने भी 30 गेंदों में 34 रन बनाए पर टीम लक्ष्य से काफी दूर रह गई. बेल्जियम की ओर से इफ्तिखार टंखेल ने 3 विकेट झटके जबकि खालिद अहमदी और फैसल खलीक ने 2-2 विकेट लिए.