WI vs BAN 1st ODI 2024 Live Scorecard: पहले वनडे में बांगलादेश ने वेस्टइंडीज को दिया 295 रनों का लक्ष्य, मेहदी हसन मिराज ने खेली कप्तानी पारी, यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड
बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter)

West Indies National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team: वेस्टइंडीज राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का पहला मुकाबला 8 दिसंबर(रविवार) को सेंट किट्स (St Kitts) के वार्नर पार्क, बैसेटेरे (Warner Park, Basseterre) में खेला जा रहा हैं. बांगलादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 50 ओवरों में 294 रन बना दिए. बांगलादेश की टीम ने चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया है. बांगलादेश के बल्लेबाजों ने अपनी पारी में आक्रामक खेल दिखाया, लेकिन फिर भी कुछ प्रमुख विकेट गिरने के बाद टीम को संघर्ष करना पड़ा. तन्जिद हसन (60 रन, 60 गेंदों में) ने सबसे अधिक रन बनाए, हालांकि उन्हें अलजार्री जोसेफ ने आउट किया। उनके साथ सोम्या सरकार (19 रन, 18 गेंदों में) भी अच्छा खेल रहे थे, लेकिन वह भी जोसेफ की गेंद पर आउट हो गए. यह भी पढ़ें: पहले वनडे में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला, वेस्टइंडीज पहले करेगी गेंदबाजी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

लिटन दास (2 रन, 7 गेंदों में) और अफिफ होसैन (28 रन, 29 गेंदों में) ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले, लेकिन वह भी विकेट खो बैठे. कप्तान मेहिदी हसन मिराज (74 रन, 101 गेंदों में) और महमुदुल्लाह (50 रन, 44 गेंदों में) ने पारी को संभालते हुए कुछ महत्वपूर्ण रन बनाए. मिराज ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से पारी को स्थिर किया, जबकि महमुदुल्लाह ने तेज़ी से रन बनाते हुए अपने टीम के स्कोर को 294 तक पहुँचाया.

यहां देखें वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश मैच का लाइव स्कोरकार्ड

जाकर अली (48 रन, 40 गेंदों में) और रिषाद होसैन (0 रन, 1 गेंद में) ने अपनी पारी के अंत में कुछ रन जोड़े, लेकिन बांगलादेश का स्कोर 294/6 पर समाप्त हुआ. वेस्टइंडीज के गेंदबाजों में रोमेरियो शेफर्ड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए, जबकि अलजार्री जोसेफ और जयडेन सील्स ने 2-2 विकेट हासिल किए. गुडकेश मोटी और रोस्टन चेस ने भी किफायती गेंदबाजी की, हालांकि वे विकेट नहीं ले पाए. बांगलादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 294 रन बनाए और वेस्टइंडीज के सामने एक बड़ा लक्ष्य रखा है.