BPL: इंग्लैंड के बाद अब इस टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे इयोन मॉर्गन
इयोन मोर्गन (Photo Credits: Getty Images)

Bangladesh Premier League: वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार इंग्लैंड की टीम को क्रिकेट का सबसे बड़ा खिताब दिलाने वाले दिग्गज खिलाड़ी इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) अब बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League) में शिरकत करते हुए नजर आएंगे. इस दौरान मोर्गन ढाका डायनामाइट्स (Dhaka Dynamites) की टीम का प्रतिनिधित्व भी करते हुए नजर आएंगे. इस बात की आधिकारिक पुष्टि 21 जुलाई को फ्रेंचाइजी ने की है.

जी हां ढाका डायनामाइट्स (Dhaka Dynamites) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओबैद निजाम ने क्रिकबज से बात करते हुए बताया कि,"हमने BPL के आगामी सीजन के लिए मोर्गन को अपने साथ जोड़ा है. सीमित प्रारूप के क्रिकेट में उनके अनुभव को ध्यान में रखते हुए हमने ये फैसला लिया है.

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप के दौरान वरिष्ठ खिलाड़ी ने पत्‍नी के लिए तोडा BCCI का नियम

बता दें कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में इस दिग्गज खिलाड़ी ने शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ उम्दा कप्तानी करते हुए इंग्लैंड की टीम को क्रिकेट के इतिहास का पहला वर्ल्ड कप खिताब दिलवाया. मोर्गन ने वर्ल्ड कप 2019 में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने 11 मैचों की 10 पारियों में 371 रन बनाए. इस दौरान वह वर्ल्ड कप 2019 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 15वें स्थान पर रहे.

बता दें कि ढाका डायनामाइट्स BPL की सबसे सफल टीमों में शुमार है. डायनामाइट्स ने साल 2016 में शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की कप्तानी में खिताब जीता था. हालांकि, टीम पिछले दो संस्करणों में, फाइनल में पहुंचने के बावजूद खिताब नहीं जीत पाई है.