Bangladesh Women's National Cricket Team vs Ireland Women's National Cricket Team 3rd T20 2024 Scorecard: बांग्लादेश महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज यांनी 09 दिसम्बर को सिलहट(Sylhet) के सिलहट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम(Sylhet International Cricket Stadium) में खेला गया. इस रोमांचक मैच में आयरलैंड ने बांग्लादेश को 4 विकेट हरा दिया. इसके साथ ही मेहमान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में बांग्लादेश का 3-0 से सूपड़ा साफ किया. आयरलैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रनों की जरुरत थी. लौरा डेलानी ने पहले बॉल पर दो रन के लेने की कोशिह की.लेकिन दूसरी छोर पर अर्लीन केली रन आउट हो गई. फिर इसके अगली गेंद पर डेलानी ने दो रन लिया और अगली तीनों गेंदों पर तीन चौका लगाकर मैच आयरलैंड की झोली में दाल दिया. इस दौरान लौरा डेलानी ने 31 गेंदों में 36 रनों की नाबाद पारी खेली. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. यह भी पढें: Australia vs India: दूसरे टेस्ट में आस्ट्रेलिया की जीत के बाद टीम पेन का बयान, कहा- लाबुशेन और मैकस्वीनी का योगदान अहम रहा
मैच की बात करें तो आयरलैंड महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से सोभना मोस्तरी ने सबसे ज्यादा 43 गेंदों में 45 रन बनाए. इस दौरान सोभना मोस्तरी ने 6 चौके लगाए. इस अलावा शर्मिन अख्तर ने 33 गेंदों में 4 चौकों को मदद से 34 रन बनाए. इसके अलावा मुर्शिदा खातून 12 रन, निगार सुल्ताना 8 रन और शोरना अख्तर ने 4 रन बनाई. जबकि रितु मोनी बीना खाता खोले आउट हो गई. वहीं आयरलैंड की ओर से ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने शानदार गेंदबाजी की. ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट चटकाई. इसके अलावा ऐमी मगुइरे ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट मिला.
तीसरे टी20 में आयरलैंड ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हराया, सीरीज में 3-0 से किया सूपड़ा साफ
👋: MATCH RESULT
Laura Delany (36*) leads us home!
▪️ SCORE: https://t.co/KjiXg7W1ro#BackingGreen #FuelledByCerta ☘️🏏 pic.twitter.com/SNbWOts0vq
— Ireland Women’s Cricket (@IrishWomensCric) December 9, 2024
124 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी आयरलैंड ने 19.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाकर मैच जीत लिया. आयरलैंड की ओर से लौरा डेलानी ने 31 गेंदों में 36 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा एमी हंटर 28 रन, गैबी लुईस 21 रन, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट 11 रन और रेबेका स्टोकेल ने 19 रन बनाई. वहीं बांग्लादेश की ओर से राबेया खान ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट चटकाई। जबकि नाहिदा अख्तर और जन्नतुल फ़िर्दुस को 1-1 विकेट मिला.