BAN A vs SL A Emerging Teams Asia Cup 2024 Live Streaming: आज सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बांग्लादेश ए और श्रीलंका ए के बीच टक्कर, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
SL A vs BAN A (Photo: @OfficialSLC/@ACCMedia1)

Bangladesh A National Cricket Team vs Sri Lanka A National Cricket Team, ACC Men's T20 Emerging Teams Asia Cup 2024: एसीसी पुरुष टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 का 9वां मैच आज श्रीलंका ए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश ए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच अल अमराट के अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड (मिनिस्ट्री टर्फ 1) में खेला जाएगा. श्रीलंका ने अब तक दो मैच खेले हैं. जिमसें एक में हार का सामना करना पड़ा और एक में जीत दर्ज की है. श्रीलंका ए को सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो बांग्लादेश ए को हर हाल में हराना होगा. दूसरी ओर, बांग्लादेश ए ने टूर्नामेंट में अब तक दो मैच खेले हैं. जिसमें एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है. बांग्लादेश ए को पहले मैच में अफगानिस्तान ए के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. जबकि दूसरे मैच में बांग्लादेश ने हांगकांग को 5 विकेट से मात दी. ऐसे में बांग्लादेश ए की टीम आज सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए श्रीलंका ए को हराना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता हैं. यह भी पढें: AFG A vs HKG Emerging Teams Asia Cup 2024 Live Streaming: आज अफगानिस्तान ए और हांगकांग के बीच मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

एसीसी पुरुष टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप का 10वां मैच श्रीलंका ए और बांग्लादेश ए के बीच कब खेला जाएगा?

एसीसी पुरुष टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप का 10वां मैच श्रीलंका ए और बांग्लादेश ए के बीच 22 अक्टूबर मंगलवार को भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड (मिनिस्ट्री टर्फ 1) में खेला जाएगा.

कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच

बता दें की भारत में श्रीलंका ए बनाम बांग्लादेश ए के बीच ग्रुप बी का मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारण किया जाएगा. जबकि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी++हॉटस्टार, फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. ऐसे में फैंस यहां से मैच का लुफ्त उठा सकतें हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

श्रीलंका ए: एलयू इगलागामागे (विकेटकीपर), पवन रथनायके, अहान विक्रमसिंघे, एमएनके फर्नांडो (सी), लसिथ क्रूसपुले, एसएसडी अराचिगे, आरटीएम मेंडिस, एन विमुक्ति, दिनुरा कालूपहाना, के नदीशान, पीएम लियानागामागे

बांग्लादेश ए: एकबार अली (की), ना शेख, जिसान एलाम, तौहिद हृदय, शमीम हुसैन, अरु हिदर, रकीबुल हसन, रिपन मोंडल, मारुफ मृधा, मेहदी हसन, नसुम अहमद