MAS vs BRN 4th T20I Tri Nations Series 2025 Scorecard: बहरीन ने मलेशिया को 35 रनों से रौंदा, सोहैल अहमद और अली दाऊद चमके, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
Bahrain (Photo: @CricketUganda)

Malaysia National Cricket Team vs Bahrain National Cricket Team Match Scorecard: मलेशिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बहरीन राष्ट्रीय क्रिकेट टीम मलेशिया ट्राई-नेशन T20I सीरीज(Malaysia Tri-Nation T20I Series) 2025 का चौथा मुकाबला 13 मार्च(गुरुवार) को बैयुएमास क्रिकेट ओवल(Bayuemas Oval, Kuala Lumpur ) में खेला गया. मलेशिया ट्राई-नेशन T20I सीरीज के चौथे मुकाबले में बहरीन ने मलेशिया को 35 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की. इस मुकाबले में मलेशिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन बहरीन के बल्लेबाजों ने मुश्किल परिस्थितियों में संभलकर बल्लेबाजी की और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. जवाब में मलेशिया की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.4 ओवर में सिर्फ 91 रन पर सिमट गई. यह भी पढ़ें: ट्राई नेशंस सीरीज के चौथे टी20आई मुकाबलें में बहरीन से भिड़ेगी मलेशिया, जानिए कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

पहले बल्लेबाजी करने उतरी बहरीन की शुरुआत खराब रही. शुरुआती झटकों के बाद सोहैल अहमद ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 54 रन (46 गेंदों, 4 चौके, 2 छक्के) की अहम पारी खेली. जुनैद अजीज ने भी 40 गेंदों पर 36 रनों की धीमी लेकिन अहम पारी खेली. हालांकि, टीम के बाकी बल्लेबाज ज्यादा योगदान नहीं दे सके. फैयाज अहमद ने 14 रन बनाए.

मलेशिया के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की. सैयद अजीज सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए. पवनदीप सिंह ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट चटकाए। विजय उन्नी ने भी 3 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट लिया. बहरीन की टीम ने 20 ओवर में 126/9 का स्कोर खड़ा किया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मलेशिया की शुरुआत भी खराब रही. मलेशिया ने शुरुआती विकेट जल्दी गंवा दिए और पूरी टीम दबाव में आ गई. विजय उन्नी ने 24 गेंदों पर 28 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से ज्यादा सहयोग नहीं मिला. शर्विन मुनियांडी ने 23 गेंदों पर 19 रन बनाए, जबकि सैयद अजीज 18 गेंदों पर सिर्फ 10 रन बना सके.

बहरीन के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. अली दाऊद ने 3.4 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 3 विकेट झटके. अब्दुल अब्बासी ने 4 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि इमरान अनवर ने भी 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट चटकाए. मलेशिया की टीम 18.4 ओवर में सिर्फ 91 रन पर ढेर हो गई और बहरीन ने यह मुकाबला 35 रनों से अपने नाम किया.