Australia Women National Cricket Team vs New Zealand Women National Cricket Team Live Toss Updates: ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 2024 आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप(2024 ICC Women's T20 World Cup) का 10वां मुकाबला 8 अक्टूबर(मंगलवार) को शारजाह( Sharjah) के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम(Sharjah Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हैं, जिसके वजह से न्यूजीलैंड गेंदबाजी करेगी, और ऑस्ट्रेलिया को कम स्कोर पर रोकना चाहेगी. ऑस्ट्रेलिया महिला बनाम न्यूजीलैंड महिला टी20 में 52 बार भिड़ी हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 28 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि न्यूजीलैंड ने 21 बार जीत हासिल की है. यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से शिकस्त देकर टॉप पर पहुंचीं इंग्लैंड महिला टीम, यहां देखें टी20 विश्व कप के पॉइंट्स टेबल का हाल
ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस
Gracie is back and we’re having a bat first in game two! 💪
Follow live: https://t.co/LgADqnN15p pic.twitter.com/kCcTVWNhNH
— Australian Women's Cricket Team 🏏 (@AusWomenCricket) October 8, 2024
यहां देखें दोनों टीमो की प्लेइंग
न्यूजीलैंड महिला महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम प्लेइंग इलेवन: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेट कीपर), रोज़मेरी मैयर, फ्रान जोनास, ली ताहुहू, ईडन कार्सन
With the ball in Sharjah for the 2nd @T20WorldCup match after a toss win for Australia. Fran Jonas comes in for Jess Kerr, returning following a laceration to her right hand that kept her out of the 1st match. Watch LIVE in NZ on @skysportnz 📺 #T20WorldCup #CricketNation pic.twitter.com/ib8lSbFR9Q
— WHITE FERNS (@WHITE_FERNS) October 8, 2024
ऑस्ट्रेलिया महिला महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम प्लेइंग इलेवन: बेथ मूनी, एलिसा हीली (विकेट कीपर), जॉर्जिया वेयरहैम, एलिस पेरी, एशले गार्डनर, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ, एनाबेल सदरलैंड, ग्रेस हैरिस, सोफी मोलिनक्स, मेगन स्कुट