AUS vs PAK 1st Test 2023: नाथन लियोन का 500वां विकेट, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 360 रन से रौंदा
Nathan Lyon (Photo Credit: X)

पर्थ, 17 दिसंबर: ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने दो विकेटों के साथ अपना 500वां विकेट हासिल किया और ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट के चौथे दिन रविवार को 360 रन के बड़े अंतर से रौंद दिया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. यह भी पढ़ें: 500 Wickets In Test Cricket: नाथन लियोन में फहीम अशरफ को बनाया अपना 500वां शिकार, टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, देखें वीडियो

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 233 रन पर घोषित कर पाकिस्तान के सामने 450 रन का लक्ष्य रखा. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने पाकिस्तानी टीम दूसरी पारी में 30.2 ओवर में मात्र 89 रन पर ढेर हो गयी.

पाकिस्तान के लिए सऊद शकील ने सर्वाधिक 24 रन बनाये जबकि अन्य बल्लेबाज विकेट पर टिकने का जज्बा नहीं दिखा सके। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने तीन -तीन विकेट लिए जबकि लियोन के हिस्से में दो विकेट आये। लियोन ने इसके साथ ही अपने 500 विकेट पूरे कर लिए।

ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. मार्श ने 90 और नाबाद 63 रन बनाये तथा एक विकेट भी हासिल किया.