मुंबई: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मुकाबला कल यानी 2 सितंबर को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ मैदान पर खेलने उतरेगी. इस मैच में सभी की नजरें टीम इंडिया के 2 प्रमुख खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रदर्शन पर होगी. दोनों ही बल्लेबाजों का अब तक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट (ODI International Cricket) में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. वहीं अब रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड करने से महज 2 रन दूर है.
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मिलकर अब तक टीम इंडिया को मुकाबलों में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. दोनों बल्लेबाजों ने अब तक 85 वनडे मैचों में एक साथ खेलते हुए 62.47 के औसत से 4998 रन बनाए एक साथ बनाए हैं. Asia Cup 2023 Points Table: श्रीलंका ने शानदार जीत के साथ बढ़ाए सुपर-4 की तरफ कदम, जानें पॉइंट्स टेबल में अन्य टीमों का हाल
रोहित शर्मा और विराट कोहली को वनडे में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाली जोड़ी बनने के लिए केवल दो रनों की जरूरत है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच अब तक 18 शतकीय और 15 अर्धशतकीय साझेदारी देखने को मिली हैं. वनडे क्रिकेट के इतिहास में एकमात्र ऐसी जोड़ी हैं, जिन्होंने 60 से अधिक की औसत से 4000 से अधिक रन बनाए हैं.
टीम इंडिया के लिए अब तक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में केवल 2 जोड़ी ही 5000 रनों का आंकड़ा पार करने में कामयाब हो सकी हैं. इसमें सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पूर्व स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की जोड़ी है जिन्होंने एक साथ मिलकर कुल 8227 रन बनाए हैं.
वहीं इसके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी है जिन्होंने मिलकर 5193 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली अगर यह अनोखा कारनामा पाकिस्तान के खिलाफ करने में कामयाब होते हैं तो वह इस मुकाम पर पहुंचने वाली सबसे तेज जोड़ी भी बन जायेगी.
इन दिग्गजों को पीछे छोड़ देंगे कोहली और रोहित
बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी मिलकर पाकिस्तान के खिलाफ 2 रन भी बना लेते हैं तो वे वेस्टइंडीज के महान गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेन्स को पीछे छोड़ देंगे, जिनके पास वर्तमान में 97 पारियों में 5000 वनडे रन तक पहुंचने वाली सबसे तेज जोड़ी का रिकॉर्ड है. उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट (104), श्रीलंका के पूर्व स्टार बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान और कुमार संगकारा (105) हैं.
रोहित शर्मा और विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड
एक्टिव बल्लेबाजों में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा है. रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ 16 मुकाबलों में 720 रन बनाए हैं. वहीं चेज मास्टर विराट कोहली जिनके नाम से ही पाकिस्तान के गेंदबाज कांपते हैं विराट कोहली ने 13 पारियों में 536 रन बनाए हैं.