Asia Cup 2023 Points Table: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के ग्रुप मुकाबले खत्म हो गए हैं. आज से सुपर 4 मुकाबलों की शुरुआत हुई हैं. एशिया कप में बारिश की वजह से मैच पूरा होने में परेशानी हो रही है. एशिया कप सुपर-4 राउंड का पहला मुकाबला पाकिस्तान (Pakistan) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच खेला गया. दोनों टीमें लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium, Lahore) में खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया हैं. वहीं, पाकिस्तान की टीम को नेट रन रेट में काफी फायदा हुआ है.
बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने महज 39.3 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. बांग्लादेश की टीम को करारी हार के बाद नेट रन रेट में भारी नुकसान हुआ है. बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत के बाद पाकिस्तान का नेट रन रेट +1.051 है. इस तरह पाकिस्तान की टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हो गई है. वहीं, बांग्लादेश की टीम का नेट रन रेट -1.051 है.
बांग्लादेश की टीम को आगामी मुकाबलों में जीत के बावजूद खराब नेट रन रेट का नुकसान उठाना पड़ सकता है. एशिया कप सुपर-4 का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 9 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा. वहीं, टीम इंडिया अपने सुपर-4 राउंड का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 10 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 38.4 ओवर में 193 रनों पर सिमट गई. बांग्लादेश के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकर रहीम ने सबसे ज्यादा रन 87 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके जड़े. जबकि मुश्फिकर रहीम के अलावा कप्तान शाकिब अल हसन ने 57 गेंदों पर 53 रन बनाए.
पाकिस्तान के लिए तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने महज 39.3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. पाकिस्तान की तरफ से इमाम उल हक ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए शोरिफुल इस्लान और तस्कीन अहमद के अलावा मेंहदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट झटके.
Team | Matches | Won | Lost | Points | NRR |
Pakistan | 1 | 1 | 0 | 2 | +1.051 |
Sri Lanka | 0 | 0 | 0 | 0 | - |
India | 0 | 0 | 0 | 0 | - |
Bangladesh | 1 | 0 | 1 | 0 | -1.051 |
एशिया कप में सुपर 4 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच आज खेला गया. सुपर-4 में हर टीम 3-3 मुकाबले खेलेगी. इसके बाद टॉप-2 टीमें 17 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेलेंगी. सुपर 4 में टीम इंडिया का अगला मुकाबला 10 सितंबर को पाकिस्तान से होगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा. बारिश की वजह से इस वेन्यू को बदलने की चर्चा चली थी, लेकिन कहा जा रहा है कि मुकाबला इसी जगह खेला जा सकता है. जबकि इसके बाद वह 12 सितंबर को श्रीलंका और 15 सितंबर को बांग्लादेश से मुकाबला करेगी. ये सभी मैच भी कोलंबो में खेले जाएंगे हैं.