अबू धाबी T10 लीग 28 जनवरी से खेला जाएगा
बॉल (Photo Credits: Pixabay)

अबू धाबी टी10 लीग का चौथा संस्करण अगले साल 28 जनवरी से छह फरवरी तक यहां शेख जायेद स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें आठ टीमें खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी. टी10 स्पोटर्स मैनेजमेंट और संस्थापक और चेयरमैन शाजी एल मुल्क ने कहा, "2017 में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में इसकी शुरुआत होने के बाद से अब तक, टी10 लीग सबसे तेजी से स्वीकार की जाने वाली और प्रसिद्ध क्रिकट प्रारुप बन गई है."

इस बीच, टी10 स्पोटर्स मैनेजमेंट ने आईसीसी के पूर्व सीईओ हारून लोगट को स्ट्रेजी और डेवलपमेंट डायरेक्टर नियुक्त किया है.

लोगट अब टी10 क्रिकेट के विकास के लिए मुल्क को अपनी सलाह देंगे. लोगट 2008 से 2012 तक आईसीसी के सीईओ रह चुके हैं.