UAE Building Fire Videos: संयुक्त अरब अमीरात के हाई-राइज अजमान बिल्डिंग में सोमवार की बीती रात भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि आग की लपटे ऊपर तक उठा रही है. इस बीच रेसिडेंशियल बिल्डिंग होने की वजह वहां पर अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. वहीं आग लगने के बाद इसकी सूचना दमकल विभाग को मिलने के बाद मौके पर पहुची टीम आग पर काबू पाते देखा गया. बता दें कि इससे पहले 2016 में भी इस बिल्डिंग में आग लग चुकी है. जिस आग की लपटे दूसरे बिल्डिंग तक पहुंच गई थी.
Video:
BREAKING: Residential high-rise building in Ajman, the United Arab Emirates is currently on fire.pic.twitter.com/QK8vubiKHZ
— The Spectator Index (@spectatorindex) June 26, 2023