इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 47वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला हैदराबाद के होम राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. इस सीजन में यहां पर 200+ का स्कोर भी बना है और 144 का स्कोर डिफेंड भी हुआ है. ऐसे में आज के मुकाबले में पिच के मिजाज मे अनिश्चितताएं तो रहेंगी लेकिन इस पिच से काफी हद तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिल सकता हैं. इस सीज़न में इससे पहले जब ये दोनों टीमें आमने-सामने थीं तो सनराइजर्स हैदराबाद ने बाजी मारी थी. इस मैच में दोनों की टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 171 रन बनाए. कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से रिंकू सिंह ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से मार्को जानसन और टी नटराजन ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट लिए. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 172 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को चौथा बड़ा झटका लगा हैं. हैरी ब्रूक 0 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का स्कोर 54/4.
Anukul Roy picks up the wicket of Harry Brook, who is given out LBW!
SRH lose their fourth.
Live - https://t.co/dTunuF3aow #TATAIPL | #SRHvKKR pic.twitter.com/LGF2fn6vwC
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)