MI vs LSG, IPL 2024 67th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में 67वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली टीम मुंबई इंडियंस फिलहाल पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. मुंबई इंडियंस इस मैच को जीतकर अच्छी विदाई लेने के लिए मैदान में उतरी हैं. दूसरी तरफ, लखनऊ सुपर जायंट्स इस मैच को जीतकर अपने नेट रनरेट में सुधार करना चाहेगा. प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस की टीम ने अबतक 13 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस ने 4 मैच जीते हैं और 9 मैच हारे हैं. दूसरी तरफ, लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी इस सीजन में अबतक 13 मैच खेल चुकी हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स 6 जीते हैं और उन्हें 7 मैच में हार मिली है. इस बीच मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 214 रन बनाए. लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 75 रनों की धमाकेदार पारी खेली. मुंबई इंडियंस की ओर से नुवान तुषारा और पीयूष चावला ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट झटके. मुंबई इंडियंस की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 215 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया हैं. मुंबई इंडियंस की टीम का स्कोर 88/0.
In sublime touch tonight 👌
Rohit Sharma gets to his 5️⃣0️⃣ with a superb maximum 💪
Follow the Match ▶️ https://t.co/VuUaiv4G0l #TATAIPL | #MIvLSG pic.twitter.com/PVV51veAKi
— IndianPremierLeague (@IPL) May 17, 2024
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)