महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का 15वां मुकाबला आज दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. दिल्ली कैपिटल्स की टीम का अभी तक ये सीजन काफी शानदार रहा है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस सीजन में अबतक 5 में से 4 मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. वहीं दूसरी तरफ एलिसा हीली की कप्तानी में खेल रही यूपी वॉरियर्स 6 में से महज 2 मुकाबले ही जीती हैं. इस बीच यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वारियर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 138 रन बनाए. यूपी वारियर्स की तरफ दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 59 रनों की पारी खेली. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से राधा यादव और तितास साधु ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट लिए. दिल्ली कैपिटल्स की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 139 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम को चौथा बड़ा झटका लगा हैं. जेमिमा रोड्रिग्स 17 रन बनाकर पवेलियन लौटी गई हैं. दिल्ली कैपिटल्स की टीम का स्कोर 112/4.
This one's going down to the wire folks!
Saima Thakor gets her 2nd as Jemimah Rodrigues departs.#DC need 27 off 17.
Live 💻📱https://t.co/HW6TQgqctC#TATAWPL | #DCvUPW pic.twitter.com/qgpa0UVt1D
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 8, 2024
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)