Australia Women's National Cricket Team vs Pakistan Women's National Cricket Team: 2024 आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का 14वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 11 अक्टूबर को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की अगुवाई एलिसा हीली (Alyssa Healy) कर रहीं हैं. जबकि पाकिस्तान (Pakistan) की कमान मुनीबा अली (Muneeba Ali) के हाथों में सौंपी गई हैं. पिता के देहांत के बाद पाकिस्तान की कप्तान सना फातिमा का घर लौट गई है. आज का मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पिछले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 60 रन से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है और वह ग्रुप ए में पहले पायदान पर है. दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ मिली 6 विकेट के हार के बाद ग्रुप ए में अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. इस बीच टूर्नामेंट के 14वें मुकाबले ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं. आज के हाईवोल्टेज मुकाबले में दोनों टीमें इन दिग्गज खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रहीं हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), बेथ मूनी, एलिसे पेरी, एशले गार्डनर, फोएबे लिचफील्ड, जॉर्जिया वेयरहैम, ताहलिया मैकग्राथ, एनाबेल सदरलैंड, सोफी मोलिनेक्स, मेगन शुट्ट, तायला व्लामिनक.

पाकिस्तान: मुनीबा अली (विकेटकीपर/कप्तान), सिदरा अमीन, निदा डार, सदफ शमास, आलिया रियाज, इरम जावेद, ओमैमा सोहेल, तुबा हसन, नशरा संधू, सादिया इकबाल, सैयदा अरूब शाह.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)