AUS vs ENG ICC T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का 17वां मैच ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेला जा गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को 36 रनों से हरा दिया. इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को 202 रनों का टारगेट मिला था, जवाब में 6 विकेट खोकर 165 रन ही बना पाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की और से पेट कम्मिंस और एडम ज़म्पा ने दो-दो विकेट लिए. एडम ज़म्पा को इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
इस मैच में इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड (34) और डेविड वार्नर (39) ने शानदार शुरुआत दिलाई. इसके बाद मिचेल मार्श (35), मार्कस स्टोइनिस (30) और ग्लेंन मैक्सवेल (28) ने छोटी पारियां खेलकर एक बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत शानदार रही. जोस बटलर 37(23) और फिल साल्ट 42(28) रन बनाए. लेकिन इन दोनों खिलाडियों के आउट होने के बाद साझेदारी नहीं बन पाई. ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप 2024 में यह दूसरी जीत है. वहीं इंग्लैंड का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.
देखें ट्वीट:
🇦🇺 emerge victorious in Barbados 🔥
A clinical performance from the Aussies help them register their second #T20WorldCup 2024 win 👏#AUSvENG | 📝: https://t.co/4jiKfuHLhN pic.twitter.com/KzLXaDlNGD
— ICC (@ICC) June 8, 2024
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)