Fact Check: छतरपुर, मध्य प्रदेश स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पिछले कई दिनों से चर्चा में हैं. इसी बीच कई लोग एक वीडियो शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में बागेश्वर धाम गए थे.

करीब 19 मिनट 17 सेकंड लंबे इस वीडियो की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी को किसी मंदिर में विराजमान एक मूर्ति के सामने नतमस्तक होते देखा जा सकता है. Video के वॉयस ओवर में सुनाई देता है, "सिर्फ देश के प्रधानमंत्री ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार भी बागेश्वर धाम के दर्शन करने पहुंच ही जाते हैं.” इसके बाद वीडियो में अमिताभ बच्चन की एक झलक देखने को मिलती है.

फर्जी VIDEO-

फैक्ट चेक

PIB फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो के जिस हिस्से में पीएम मोदी नजर आते हैं, वो साल 2022 में उनके गुजरात के मोधेश्वरी माता मंदिर जाने का है. बागेश्वर धाम के पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर कमल अवस्थी ने बताया कि पीएम मोदी कभी भी वहां नहीं गए हैं. वायरल वीडियो पीएम मोदी के मोधेश्वरी मंदिर जाने के वीडियो का एक छोटा हिस्सा है. लिहाजा, प्रधानमंत्री के बागेश्वर धाम दर्शन का वायरल दावा झूठा है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)