गाजियाबाद के आरडीसी इलाके से एक परेशान करने वाली घटना सामने आई है, जहां 25 जून को गौर सिटी मॉल के बाहर एक व्यक्ति ने एक महिला को लकड़ी के डंडे से बेरहमी से पीटा. वीडियो में हर्ष नाम का व्यक्ति महिला को कई बार पीटता हुआ दिखाई दे रहा है. डंडा टूट जाने के बाद भी वह पिटता रहा. इस दौरान लोग तमाशा देखते रहे लेकिन कोई भी बीच बचाव करने नहीं आया. पीड़िता नैना वर्मा ने बताया कि हर्ष की गर्लफ्रेंड प्रिया से बहस के बाद उस पर हमला किया. उसके सिर में चोट लगी है और उसका कहना है कि हर्ष ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी. वर्मा ने मेडिकल हेल्प और कानूनी कार्रवाई की अपील की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. चौंकाने वाले फुटेज ने सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भड़का दिया है और आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की जा रही है. यह भी पढ़ें: Kushinagar Shocker: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने ससुराल पहुंचा प्रेमी, परिजनों ने कुर्सी से बांधकर की पिटाई, मुंह पर पोती कालिख, कुशीनगर का वीडियो आया सामने (Watch Video)
बॉयफ्रेंड ने प्रेमिका को बेरहमी से पीटा
थाना कविनगर क्षेत्र के RDC राजनगर का एक शर्मनाक वायरल वीडियो आया सामने,
जिसमें एक युवक सड़क पर एक लड़की को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटताआ रहा नजर,#पुलिस द्वारा मामले का संज्ञान लेते हुए तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर अभियुक्त हर्ष को हिरासत में लेकर जेल भेजा गया। pic.twitter.com/VNba8Km7Gp
— Sunil Gautam journalist 🇮🇳 (@iamsunilgautamm) June 29, 2025
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)