Kushinagar Shocker: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने ससुराल पहुंचा प्रेमी, परिजनों ने कुर्सी से बांधकर की पिटाई, मुंह पर पोती कालिख, कुशीनगर का वीडियो आया सामने (Watch Video)
Credit-(X,@madanjournalist)

कुशीनगर, उत्तर प्रदेश: कुशीनगर के एक गांव में एक चौंकानेवाली घटना सामने आई है. जहांपर एक शख्स अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा, जहांपर परिजनों ने उसको पकड़ लिया. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई और उसे कुर्सी पर बांधकर उसके मुंह पर कालिख पोतकर उसको बेइज्जत किया गया.जानकारी के मुताबिक़ नवविवाहिता से चोरी-छिपे मिलने पहुंचे युवक की पोल तब खुल गई जब वह महिला के ससुराल में संदूक के अंदर छिपा मिला.घटना के बाद गांव में हंगामा मच गया और युवक को सार्वजनिक रूप से अपमानित किया गया.ये घटना नेबुआ गांव के नौरंगिया थाना क्षेत्र की है. चार दिन पहले शादी कर ससुराल पहुंची युवती से मिलने के लिए उसका प्रेमी आधी रात को पहुंचा. घरवालों को पहले से शक था, उन्होंने जब घर की तलाशी ली तो युवक संदूक में छिपा मिला.

उसके बाद गुस्साए परिजनों ने युवक की पिटाई की, मुंह पर कालिख पोती और कुर्सी से बांध दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @madanjournalist नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Nagpur Horror: प्रेम प्रसंग के शक में प्रेमी ने प्रेमिका की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर की हत्या, शॉकिंग वीडियो आया सामने

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की पिटाई

50 किलोमीटर दूर से आया था प्रेमिका के पास

जानकारी के अनुसार, युवक तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के कटाई भरपूरवा गांव का रहने वाला है और युवती से उसका कई सालों से प्रेम संबंध चल रहा था. युवती की शादी हाल ही में हुई थी, और वह पहली बार अपने ससुराल में आई थी. इसके बावजूद प्रेमी उससे मिलने 50 किलोमीटर दूर से वहां पहुंच गया.इस प्रेम कहानी की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि युवक और युवती आपस में रिश्ते में बुआ-भतीजा लगते हैं.दोनों एक ही गांव के हैं और पिछले चार वर्षों से प्रेम संबंध में थे. इस रिश्ते ने मामले को और संवेदनशील बना दिया है.

गांव में लगी भीड़

युवक के पकड़े जाने के बाद महिला के ससुराल में हंगामा मच गया. नाराज परिजनों ने न केवल युवक को पीटा, बल्कि उसकी सार्वजनिक बेइज्जती भी की. गांव में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और यह तमाशा देखते रहे. कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया.

पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष दीपक सिंह की टीम ने युवक को भीड़ से छुड़ाया और हिरासत में लिया. पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं दी है. शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.