मध्य प्रदेश का राजधानी भोपाल में पहली बार होने वाले 'विवाह विच्छेद समारोह' यानी कि 'तलाक समारोह' के आयोजन (Bhopal Divorce Celebration) पर रोक लग गया है.भाई वेलफेयर सोसाइटी NGO के एक पदाधिकारी ने बताया था ये समारोह 18 सितंबर को भोपाल के बाहरी इलाके में स्थित एक रिसॉर्ट में आयोजित किया जाना था. विरोध के बाद अब इसे रद्द कर दिया गया है.

इस आयोजन का इन्विटेशन कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. पहले बताया गया था कि इस समारोह में कई रस्में होंगी, जिसमें जयमाला विसर्जन, बारात निर्गमन के साथ जेंट्स संगीत, सद्बुद्धि शुद्धिकरण यज्ञ और मानव सम्मान में कार्य करने के लिए सात कदम और सात प्रतिज्ञा दिलाई जाएंगी. इस आयोजन में शादीशुदा जिंदगी से तलाक लेकर बाहर आए 18 पुरुषों को विवाह विच्छेद के दस्तावेज भी दिए जाएंगे.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)