नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब आम आदमी पार्टी के विधायक मोहिंदर गोयल (Mohinder Goyal) ने नोटों की गड्डियां लहरा दीं. दिल्ली विधानसभा सत्र के तीसरे दिन यानी आज आम आदमी पार्टी के रिठाला से विधायक मोहिंदर गोयल ने सदन में नोटों की गड्डियां दिखाईं. उन्होंने कहा कि जो पैसा वह सबके सामने दिखा रहे हैं, ये नोट रिश्वत के हैं. अस्पताल में भर्ती के नाम पर मुझे रिश्वत दी गई.

उन्होंने बताया कि बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में नर्सिंग समेत कई पदों पर भर्ती के लिए टेंडर निकला है. इसमें बड़े स्तर पर पैसों की उगाही होती है. आप विधायक ने कहा कि अस्पताल में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए सरकार का क्लॉज है कि 80 फीसदी पुराने कर्मचारियों को रखना है, लेकिन ऐसा नहीं होता. इसमें बड़े स्तर पर उगाही होती है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)