Liquor Inside Oil Tanker in Sonbhadra: यूपी की सोनभद्र पुलिस ने शराब तस्करी के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. दरअसल, पुलिस ने पंजाब के जालंधर से आ रहे इंडियन ऑयल के गैस टैंकर को रोककर चेक किया, तो उसमें 900 पेटियों में भरी 8,006.4 लीटर अंग्रेजी शराब मिली. यह नजारा देखकर हर कोई हैरान रह गया. ड्राइवर जगमाल सिंह से पूछताछ के बाद पता चला कि यह अवैध शराब झारखंड के रास्ते बिहार पहुंचाई जानी थी. बताया जा रहा है कि तस्कर इस अवैध कारोबार के लिए कोडेड वॉट्सऐप मैसेज का इस्तेमाल कर रहे थे, ताकि पुलिस को भनक न लगे.
फिलहाल, पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और गिरोह के मुख्य सरगना की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढें: मप्र: धार्मिक शहरों में शराबबंदी लागू; मुख्यमंत्री ने इसे नशामुक्ति की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया
टैंकर में गैस नहीं, 900 पेटी शराब थी
कागजों में इंडियन ऑयल का एक टैंकर जालंधर से गैस लेकर झांसी (यूपी) के लिए चला। रास्ते में सोनभद्र पुलिस ने रोका। चेक किया तो पता चला कि टैंकर में गैस नहीं, 900 पेटी शराब थी, जो झारखंड के रास्ते बिहार पहुंचनी थी। ड्राइवर जगमाल सिंह अरेस्ट है। सप्लायरों की तलाश जारी है। pic.twitter.com/zjjTnQrebv
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 1, 2025
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)













QuickLY