आगरा, उत्तर प्रदेश: आगरा शहर के सदर मार्केट में एप्पल कंपनी के नाम से डुप्लीकेट माल बेचा जा रहा था. इसकी जानकारी पुलिस को मिलने के बाद पुलिस ने दुकानों पर रेड मारी और 1.5 करोड़ का नकली माल और दो लोगों को गिरफ्तार किया है.जानकारी के मुताबिक़ सदर क्षेत्र की कई दुकानों में ग्राहकों को डुप्लीकेट माल बेचा जा रहा था. कंपनी को इसकी जानकारी हुई तो उसने पुलिस स्टेशन में इसकी जानकारी दी. सदर पुलिस, एसओजी और एप्पल कंपनी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. पुलिस की कार्रवाई में डेढ़ करोड़ का डुप्लीकेट माल जब्त किया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई से सदर बाजार में हड़कंप मच गया है.पुलिस की इस कार्रवाई में एप्पल के डुप्लीकेट एयरपॉड, बैक कवर, अडॉप्टर, बैक पैनल, मोबाइल कैमरा, बैक पैनल, केबल जब्त की है.डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि मोबाइल की एप्पल कंपनी ने थाना सदर में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया था कि सदर के सौदागर लाइन में एप्पल के नाम पर दुकानदार डुप्लीकेट माल बेच रहे हैं. एप्पल का नाम बोलकर सामान बेचा जा रहा था. इसकी कीमत डेढ़ करोड़ रूपए है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @nedricknews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: किसानों ने मुहावजे को लेकर किया धरना प्रदर्शन, सैकड़ो किसान आगरा के ताज एक्सप्रेसवे पर बैठे, वीडियो आया सामने

मार्केट में बेचा जा रहा था एप्पल के नाम से नकली सामान 

 

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)