Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा पुलवामा जिले में पहुंच गई है. राहुल गांधी समेत अन्य लोगों ने पुलवामा हमले के घटनास्थल लेथपोरा में शहीदों को श्रद्धांजलि दी. पुलवामा के लेथपोरा ने 2019 को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के चालीस जवान शहीद हो गए थे.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा "आज, पुलवामा के 40 वीर शहीदों को उनके शहादत स्थल पर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की. देश के हर जवान की जान बेशकीमती है. भारत उनकी कुर्बानी को कभी नहीं भुला पाएगा."
आज, पुलवामा के 40 वीर शहीदों को उनके शहादत स्थल पर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
देश के हर जवान की जान बेशकीमती है। भारत उनकी कुर्बानी को कभी नहीं भुला पाएगा। pic.twitter.com/5pLIFpQtBY
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 28, 2023
इससे पहली राहुल गांधी की पदयात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती अपनी बेटी इल्तिजा मुफ्ती के साथ शामिल हुई. इसके अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी यात्रा से जुड़े. एक दिन पहले यानी शुक्रवार को सुरक्षा में विवाद होने के बाद दूसरे दिन यात्रा कड़ी सुरक्षा के बीच चल रही है.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी दोपहर बाद पुलवामा जिले से पदयात्रा में शामिल हुई. रविवार को यात्रा पंथा चौक से शुरू होकर बुलवर्ड रोड पर नेहरू पार्क तक चलेगी. यात्रा फिलहाल कश्मीर के अनंतनाग जिले में है.
PDP chief Mehbooba Mufti hugs Congress MP Rahul Gandhi and party's general secretary Priyanka Gandhi Vadra, as she joined the Bharat Jodo Yatra in Awantipora, Jammu & Kashmir today.
(Pics: Priyanka Gandhi Vadra office) pic.twitter.com/4KyuJj4XML
— ANI (@ANI) January 28, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)