कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चुनाव आयोग के नोटिस पर शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ''50 करोड़ की गर्लफ्रेंड, मूर्खों के सरदार सहित अन्य शब्दों का इस्तेमाल तो शायद राहुल गांधी ने नहीं किया था बल्कि देश के प्रधानमंत्री ने किया है और वे अब भी लगातार कर रहे हैं. वे (राहुल गांधी) जनता से पूछ रहे थे और जनता ने जवाब दिया. भाजपा ने यहां उड़ता तीर खुद पर लेने का काम किया है. देश में राजनीति की और माफी की बात करें तो प्रधानमंत्री और अमित शाह जी के पास माफी की लंबी लिस्ट है. चुनाव आयोग अगर एकतरफा हो रहा है तो सवाल चुनाव आयोग पर भी उठेंगे."

देखें वीडियो-

उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन पर की गईं ‘पनौती’, ‘जेबकतरे’ और बड़े-बड़े उद्योगपतियों की कर्ज माफी संबंधी टिप्पणियों के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गुरुवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को 25 नवंबर यानी शनिवार की शाम तक जवाब देने को कहा है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)