शिवसेना विधायक सुहास कांडे (Suhas Kande) ने चुनाव आयोग के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसके बाद 10 जून को राज्यसभा चुनाव में उनके वोट को अमान्य करार दिया गया था. उनकी याचिका 15 जून को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध हुई है. शिवसेना ने भी चुनाव आयोग पर शिवसेना के एक वोट को अमान्य कर बीजेपी का पक्ष लेने का भी आरोप लगाया. दरअसल एमवीए ने बीजेपी के सुधीर मुनगंटीवार और निर्दलीय रवि राणा के दो वोटों पर आपत्ति जताई थी, लेकिन आयोग ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की थी.
बता दें कि हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव में महाराष्ट्र के सत्ताधारी गठबंधन को बड़ा झटका लगा था. बीजेपी के तीन उम्मीदवारों ने राज्यसभा सीटों पर जीत हासिल की, केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, बीजेपी किसान मोर्चा के महासचिव अनिल बोंडे और पार्टी के राज्य प्रवक्ता और कोल्हापुर से पूर्व सांसद धनंजय महादिक ने शिवसेना के संजय पवार को कोल्हापुर से हराया. एमवीए ने राज्यसभा की तीन सीटें हासिल कीं - शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत, एनसीपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल और कांग्रेस के इमरान प्रतापगढ़ी. लेकिन संजय पवार की जीत सुनिश्चित करने की शिवसेना की उम्मीदों पर पानी फिर गया.
Maharashtra | Shiv Sena MLA Suhas Kande challenges Election Commission of India's decision which held his vote as invalid in Rajya Sabha polls on June 10. His petition is listed to be heard on June 15, he confirms
— ANI (@ANI) June 13, 2022
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)