शिवसेना के नेता एवं सांसद संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी महाराष्ट्र की उद्धव सरकार को गिराने के लिए की जा रही है. शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता राउत ने आरोप लगाया कि इसमें केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है. एक दिन पहले राउत ने कहा कि उनकी पार्टी को केंद्रीय एजेंसियों के इस्तेमाल की धमकी नहीं देनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता आने वाले चंद दिनों में जेल में होंगे. राउत ने पिछले हफ्ते दावा किया था कि महाराष्ट्र सरकार को गिराने में मदद करने के लिए कुछ लोगों ने उनसे संपर्क किया था.

बीते मंगलवार को राउत ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि उन पर ठाकरे सरकार को गिराने का दबाव बनाया जा रहा है. इसके लिए उन्होंने उपराष्ट्रपति को मामले में हस्तक्षेप और कार्रवाई करने का अनुरोध किया था.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)