पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाने वाले ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में जयपुर की मिठाई की दुकान के मालिकों ने लोकप्रिय भारतीय मिठाइयों का नाम बदलकर ‘पाक’ शब्द हटा दिया है. मोती पाक, आम पाक, गोंद पाक और मैसूर पाक जैसी मिठाइयों को अब मोती श्री, आम श्री, गोंद श्री और मैसूर श्री कहा जाएगा. विक्रेताओं का कहना है कि ‘पाक’ शब्द पाकिस्तान के समान ही उत्तेजक लगता है, जिसके कारण प्रतीकात्मक परिवर्तन किया गया है. दिलचस्प बात यह है कि ‘पाक’ शब्द संस्कृत के ‘पक्वा’ से आया है, जिसका अर्थ है पका हुआ या पका हुआ, और इसकी व्युत्पत्ति हिंदी में ‘पाग’ से जुड़ी है, जिसका अर्थ है चीनी की चाशनी. फिर भी, दुकानें देशभक्ति के कारणों से रीब्रांडिंग पर अड़ी हुई हैं. यह भी पढ़ें: Udaipur: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को समर्थन देने पर मार्बल व्यापारियों ने तुर्की के साथ व्यापार किया खत्म (देखें वीडियो)
जयपुर की मिठाई की दुकानों ने मिठाई के नाम से 'पाक' हटा दिया, रीब्रांड किया..
जयपुर शहर की मिठाइयों के नाम से दूकानदारों ने पाक शब्द हटाया. ‘मोती पाक' बना अब ‘मोती श्री. जहां पहले दुकानों पर ‘मोती पाक’, ‘आम पाक’, ‘गोंद पाक’, ‘मैसूर पाक’ जैसे नाम लिखे होते थे, वहीं अब कई शॉप्स में बदलाव किया जा रहा है. ‘मोती श्री’, ‘आम श्री’, ‘गोंद श्री’, ‘मैसूर श्री’ नाम… pic.twitter.com/Q1Vuk5h9mY
— NDTV India (@ndtvindia) May 21, 2025
जयपुर में मिठाइयों के नाम बदले
भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच जयपुर में मिठाइयों के नाम बदले जा रहे हैं. यहां दुकानदार अपनी मिठाइयों के नाम से ‘पाक’ शब्द हटाकर उसकी जगह ‘श्री’ या ‘भारत’ जोड़ रहे हैं. जैसे ‘मोती पाक’ को ‘मोती श्री’, ‘आम पाक’ को ‘आम श्री’ और ‘मैसूर पाक’ को ‘मैसूर श्री’ नाम से बेचा जा रहा… pic.twitter.com/WJwd2hdbwd
— The Lallantop (@TheLallantop) May 22, 2025
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)