Maharashtra: महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में एक संदिग्ध टैंकर को जब्त कर लिया गया है. रत्नागिरि पुलिस ने बीती रात ही एक संदिग्ध टैंकर को नाकेबंदी कर रोक लिया था. मुंबई पुलिस को टैंकर के जरिए RDX गोवा ले जाने की जानकारी मिली थी. पुलिस ने टैंकर के ड्राइवर को हिरासत में लिया है. संदिग्ध टैंकर के बारे में एक अज्ञात शख्स ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन पर जानकारी दी थी. फोन करने वाले ने यह भी बताया कि टैंकर में 2 पाकिस्तानी नागरिक भी सवार हैं.
पकड़ा गया टैंकर केमिकल से भरा हुआ है. पुलिस का कहना है कि टैंकर की जांच के लिए एक्सपर्ट की टीम बुलाई गई है. टैंकर में विस्फोटक RDX रखा हुआ है या नहीं, इसकी जांच की जाएगी.
Breaking | Truck suspected to be filled with deadly RDX explosives seized on Mumbai Goa Highway by Ratnagiri Police. pic.twitter.com/aWzEiMbFbN
— MUMBAI NEWS (@Mumbaikhabar9) July 23, 2023
मुंबई पुलिस की ओर से इस बारे में कहा गया है कि मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को एक धमकी भरा फोन आया, जिसमें फोन करने वाले शख्स ने आगाह करते हुए बताया कि एक टैंकर जिसमें आरडीएक्स रखा हुआ है और साथ ही इसमें दो पाकिस्तानी नागरिक भी सवार हैं, यह मुंबई से गोवा जा रहा है. फोन करने वाले शख्स ने खुद को पांडे बताया. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)