Jharkhand Car Accident: झारखंड के हज़ारीबाग में बड़ा हादसा हुआ है. एक कार अचानक से सड़क के बगल में एक कुएं में जा गई. जिसके बाद कुएं से ही चीख पुकार शुरू हो गई. किसी तरह इसकी सूचना स्थानीय लोगों को लगने के बाद कार में सवार लोगों को बाहर निकाला गया. हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है, जबकि 3 लोग जख्मी हुए हैं. हादसे को लेकर हज़ारीबाग के एसपी मनोज रतन चोथे (SP Manoj Ratan Chothe) ने बताया कि ''हज़ारीबाग के पदमा ब्लॉक के अंतर्गत रोमी गांव के पास दोपहर करीब 1:30 बजे यह हादसा हुआ. हादसे के बाद स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों की मदद से लोगों को किसी तरह से बाहर निकाला गया. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई वही 3 लोगों को बचाया गया और अस्पताल भेजा गया.
Tweet:
Jharkhand | 6 dead, 3 injured after a car falls in a well in Hazaribagh.
Hazaribagh SP Manoj Ratan Chothe says, “6 people were killed in the accident which took place at around 1: 30 pm near Romi village under Padma Block of Hazarmages/search.png" alt="Search" />