Unnao Accident: यूपी के उन्नाव में एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां बांगरमऊ के फतेहपुर खालसा गांव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक तेज रफ्तार स्कार्पियो के कंटेनर से टकराने के कारण कुल पांच लोगों की मौत हो गई. कार में कुल 6 लोग सवार थे, जो राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी से दर्शन कर लौट रहे. पुलिस ने बताया कि सीओ बांगरमऊ एवं थाना बांगरमऊ पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर तीन घायलों को सीएचसी बांगरमऊ ले जाया गया, जहां से सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया. इस घटना में 3 लोगों की मौके पर और 2 लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है. एक व्यक्ति इलाजरत है. सभी मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है. आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है.
स्कार्पियो और कंटेनर की टक्कर में 5 लोगों की मौत
उक्त घटना में 03 लोगों की मौके पर तथा 02 लोगों की इलाज के दौरान कुल 05 लोगों की मृत्यु हुई है। एक व्यक्ति इलाजरत है। सभी मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
— UNNAO POLICE (@unnaopolice) July 19, 2024
सीओ बांगरमऊ एवं थाना बांगरमऊ पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर तीन घायलों को सीएचसी बांगरमऊ ले जाया गया,जहां से सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहाँ पर इलाज के दौरान दो लोगों की मृत्यु हो गयी है। उक्त घटना में कुल 05 लोगों की मृत्यु हुई है। एक व्यक्ति इलाजरत है।
— UNNAO POLICE (@unnaopolice) July 18, 2024
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)