अमेठी (Amethi) में सारस (Saras) के दोस्त आरिफ (Arif) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. यूपी प्रभागीय वन अधिकारी गौरीगंज ने आरिफ को नोटिस जारी किया है. वन विभाग (Forest Department) ने आरिफ को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है. इस नोटिस में आरिफ पर आरोप लागाया गया है कि उन्होंने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 2,9, 29,51 और 52 का उल्लंघन किया है.
आपको बता दें कि वन विभाग की टीम ने सारस पक्षी को समसपुर पक्षी विहार में शिफ्ट कर दिया. करीब एक महिने पहले सारस और आरिफ की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए चर्चा में आई थी, जिसके बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी आरिफ के घर सारस से मिलने पहुंचे थे.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि आरिफ पर सिर्फ इसलिए कार्रवाई हो रही है क्योंकि मैं उससे मिलने चला गया. उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री के एक जानने वाले के हाथी ने कुछ लोगों को मार दिया था. उस पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई है?
◆ सारस पक्षी के 'दोस्त' आरिफ पर FIR
◆ वन विभाग ने नोटिस भेज पूछताछ के लिए बुलाया#ArifKaSaras | #Arif pic.twitter.com/EywMuZZued
— News24 (@news24tvchannel) March 26, 2023
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)