FIR On Neha Singh Rathore: मध्य प्रदेश के सीधी पेशाबकांड में 'यूपी में का बा' गाकर फेमस हुईं लोकगायिका नेहा सिंह राठौर पर विवादित ट्वीट को लेकर भोपाल में केस दर्ज किया गया है. नेहा ने दलित शख्स पर पेशाब करने वाले आरोपी प्रवेश शुक्ला को राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) के ड्रेस में दिखाते हुए कार्टून शेयर किया था.

नेहा के खिलाफ भोपाल के हबीबगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. भाजपा के अनूसूचित जाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी सूरज खरे ने नेहा के खिलाफ शिकायत दी थी. खरे का कहना है कि नेहा ने आरएसएस को बदनाम करने की कोशिश की है.

दरअसल, नेहा ने ट्वीट करके बताया था कि वह जल्द ही 'MP में का बा' ला रही हैं. इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक मीम शेयर किया था, जो प्रवेश शुक्ला के पेशाब करने की तस्वीर की तरह ही है. इसमें पेशाब करने वाले शख्स को नग्न दिखाते हुए पास में आरएसएस की पैंट दिखाई गई है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)