औरैया, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के सहार थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक किसान का बेटा टॉवर पर चढ़ गया. यह देख गांव में हड़कंप मच गया. युवक को समझा बुझाकर उसे उतारने का प्रयास किया, लेकिन वो नहीं माना. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई. किसान का बेटा मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहा था. इलाहाबाद से मैनपुरी साउथ ईस्ट उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा 765 केवी ट्रांसमिशन लाइन के निर्माण में राज किशोर के खेत का आंशिक हिस्सा प्रभावित हुआ है. उनका बेटा ओमदत्त शुक्रवार को अपने खेत पर स्थित टावर पर चढ़ गया.उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा पोल लगाने से फसल और जमीन को नुकसान हुआ है, लेकिन पूरा मुआवजा नहीं मिला. बार-बार आवेदन करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा. इसके बाद कंपनी के लोगों ने आश्वासन दिया कि उनके खाते में पैसे जल्द डाल दिए जाएंगे. इस वीडियो को सोशल मीडिया 'एक्स' पर @thelucknowtimes नाम के हैंडल से शेयर किया है. ये भी पढ़े:VIDEO: Salary नहीं मिलने से परेशान युवक टावर पर चढ़ा, पुलिस और नगर निगम ने समझाकर नीचे उतारा, भोपाल से वीडियो आया सामने
मुआवजे की मांग को लेकर टावर पर चढ़ा शख्स
औरैया-मुआवजे को लेकर पोल पर चढ़ा किसान,सहार थाना क्षेत्र के भूलाहार गांव में एक किसान ने मुआवजा न मिलने से परेशान होकर हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़ गया,किसान का आरोप था कि उसके खेत से 33 kV की लाइन निकाली जा रही है, लेकिन उसे मुआवजा नहीं दिया जा रहा।#auraiya @UPGovt @Uppolice pic.twitter.com/6zZUcAAIok
— TheLucknow Times (@thelucknowtimes) February 14, 2025
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)