लाहौल, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की घटनाएं लगातार जारी है. अब लाहौल घाटी में अचानक बादल फटने से पूरा मलबा सड़क पर आ गया. जिसके कारण यातायात ठप्प हो गया.जिस्पा के पास पहाड़ों में अचानक बादल फटने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि इस क्षेत्र में मौसम कभी भी विकराल रूप ले सकता है.बादल फटने से बीआरओ के कैंप पर मलबे और पानी का तेज बहाव आ गया. यह कैंप जिस्पा क्षेत्र में स्थित है जो केलांग से करीब 10 किलोमीटर दूर है. तेज बहाव के कारण भारी-भरकम पत्थर भी नीचे की ओर बहने लगे, जिससे कैंप में तैनात जवानों को जान बचाकर भागना पड़ा.राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई.घटना के बाद मलबा और पानी इतना ज्यादा बह निकला कि मनाली-केलांग-दारचा-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग का एक बड़ा हिस्सा जलमग्न हो गया.कई जगहों पर सड़कें नाले जैसी दिखाई देने लगीं. इससे वाहनों की आवाजाही रुक गई और राजमार्ग को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @indiagramnews1 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Mandi: हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटने से मची तबाही! मलबे में दबे लोगों को स्थानीय लोगों ने निकाला बाहर
लाहौल-स्पीति में बादल फटा
लाहौल-स्पीति में बादल फटने का कहर, मरशेन नाला के पास सड़कों पर गिरे विशाल पत्थर!@shubhamtorres09 #Lahaul #HimachalPradesh pic.twitter.com/naLZrcb8yD
— indiagramnews (@indiagramnews1) August 1, 2025
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)













QuickLY