सफेद शेर को गले लगाकर उसपर प्यार लुटाती दिखी महिला, दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंग ने जीता सबका दिल (Watch Viral Video)
सफेद शेर पर प्यार लुटाती महिला (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: शेर (Lion) को जंगल का सबसे खतरनाक शिकारी जानवर माना जाता है, इसलिए जंगल के राजा का नाम सुनते ही लोग खौफजदा हो जाते हैं. लोग अक्सर शेर जैसे खूंखार शिकारी जानवर से दूर रहना ही पसंद करते हैं, लेकिन जरा सोचिए अगर कोई इंसान शेर के साथ बेखौफ होकर मस्ती करने लगे और उनके बीच दोस्ताना रिश्ता देखने को मिले तो इस नजारे को देखकर आंखों पर यकीन कर पाना काफी मुश्किल होगा. हाल ही में एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आया है, जिसमें एक महिला विशालकाय सफेद शेर (White Lion) को गले लगाकर उस पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को फ्लोरिडा वन्यजीव अभयारण्य, सिंगल विजन इंक की सामंथा फेयरक्लोथ ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

वीडियो में फेयरक्लॉथ नाम की महिला बिना डरे बेखौफ होकर विशालकाय सफेद शेर को प्यार से सहलाती और दुलारती हुई दिखाई दे रही है. शेर भी महिला के साथ एन्जॉय करता हुआ नजर आ रहा है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं. कई लोगों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है, जबकि कई लोगों ने उनके खूबसूरत बॉन्ड की तारीफ की है. यह भी पढ़ें: Viral Video: एक ही जगह पर चेन से बंधे दिखे भैंस, ऊंट और शेर, वायरल वीडियो देखकर उड़ जाएंगे आपके होश

सफेद शेयर पर प्यार लुटाती महिला

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Samantha Faircloth (@safarisammie)

एक यूजर ने लिखा है- 'हे भगवान, महिला के साथ ऐसा बंधन होना कितना सम्मान और सौभाग्य की बात है.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- 'वह सुंदर है, लेकिन साथ ही डरावना भी है. अगर शेर अपना मूड बदलने का फैसला कर ले तो क्या होगा.' जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- 'क्या शानदार शेर है, अच्छा लगा कि वह बिल्कुल सफेद है.'

गौरतलब है कि सफेद शेर पैंथोरा लियो प्रजाति का एक दुर्लभ और राजसी प्रकार है. आम धारणा के विपरित वे अल्बिनो नहीं, बल्कि ल्यूसिस्टिक हैं, जिसका मतलब यह है कि इस शेर में मेलेनिन कम है. इस प्रजाति के शेर के कोट शुद्ध सफेद से लेकर सुनहरे रंग के हो सकते हैं, जबकि उनकी आंखें हल्की पीली या नीली हो सकती हैं. वयस्क सफेद शेरों का वजन आमतौर पर 260-550 किलोग्राम के बीच होता है, जो उन्हें दुर्जेय शिकारी बनाता है.