लखनऊ, 24 जुलाई: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक पेट्रोल पंप पर एक हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जहां एक महिला ने मामूली विवाद के बाद लोगों को चप्पलों से धमकाया. यह घटना कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और जल्द ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने दावा किया कि वह लाइन में एक व्यक्ति से आगे थी और उसकी गाड़ी में पहले पेट्रोल भरा जाएगा. यह घटना गोमतीनगर इलाके के पत्रकारपुरम चौक पर हुई. महिला को उस आदमी की बाइक को धक्का देते हुए भी देखा जा सकता है. उसने बताया कि वह अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाने के लिए सबसे पहले आई थी. हालांकि, जब एक आदमी ने उससे पूछा कि वह इतने समय से कहां थी, तो महिला ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया और गालियां दी. यह भी पढ़ें: Jammu: कार की टक्कर लगने के बाद महिला ने मचाया बवाल, युवक को मारने के लिए निकाला गंडासा, जम्मू का वीडियो आया सामने; VIDEO
उस आदमी के साथ मौजूद दूसरे व्यक्ति ने भी 112 डायल करके पुलिस बुलाने की धमकी दी. गौर करने वाली बात यह है कि जब दूसरा आदमी पुलिस बुलाने ही वाला था, तो महिला ने उसका फोन छीनने की कोशिश की और उसे गालियं भी दीं. महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "मैया... देंगे तुम्हारी." इस बीच पेट्रोल पंप के कर्मचारियों और वहां मौजूद अन्य ग्राहकों ने विवाद में हस्तक्षेप नहीं किया.
लखनऊ पेट्रोल पंप पर महिला ने पुरुषों को दी गंदी गालियां
महिला ने पेट्रोल डालने की जिद पर हाथ में चप्पल लेकर लोगों को धमकाया
मामला लखनऊ गोमतीनगर के पत्रकारपुरम चौराहे के की है pic.twitter.com/FbuFgV3p9Z
— Priya singh (@priyarajputlive) July 24, 2025
बुधवार को जम्मू से भी ऐसी ही एक घटना सामने आई, जहां एक मामूली विवाद हिंसक झड़प में बदल गया. कैनाल रोड पर हुई यह घटना कैमरे में कैद हो गई. इसके दृश्य ऑनलाइन भी सामने आए. वायरल वीडियो में एक महिला एक व्यक्ति को धमकाती हुई दिखाई दे रही है. उसने हाथ में चाकू लिए हुए उस व्यक्ति का कॉलर पकड़ रखा था. राहगीर महिला के इस व्यवहार को देखकर दंग रह गए.













QuickLY