Ostrich Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर में आए दिन कई हैरान करने वाले वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. ऐसे वीडियोज को देखकर कभी हैरत होती है तो कभी अच्छा खासा मनोरंजन भी हो जाता है. अगर पक्षियों के अंडों (Eggs) की बात की जाए तो पक्षी अपने अंडों की अच्छे से हिफाजत करते हैं, लेकिन कई लोग चालाकी से उनके अंडे चुरा ले जाते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें कई शुतुरमुर्ग (Ostrich) को खाने का लालच देकर महिला न सिर्फ उन्हें बेवकूफ बनाती है, बल्कि बड़ी ही चालाकी से उनके अंडों को चुरा भी लेती है. वीडियो देखकर लोग महिला के दिमाग की तारीफ कर रहे हैं.
इस वीडियो को एक्स पर @Rainmaker1973 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है- शुतुरमुर्ग के अंडे कैसे एकत्रित करें. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 9.4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: महिला ने चुराए शुतुरमुर्ग के अंडे, वार से बचने के लिए दिया खाने का लालच
महिला ने चुराए शुतुरमुर्ग के अंडे
How to collect ostrich eggs pic.twitter.com/td06ZBYXdz
— Massimo (@Rainmaker1973) December 6, 2024
इसमें कोई दो राय नहीं है कि शुतुरमुर्ग धरती पर पाए जाने वाले सबसे ताकतवर और बड़े पक्षी माने जाते हैं. वो अपने अंडों को रक्षा करने के लिए अपने मजबूत और ताकतवर पैर से वार करके किसी को भी घायल कर सकते हैं. ऐसे में शुतुरमुर्ग का पालन करने वालों के लिए उनके अंडे कलेक्ट करना एक बड़ा टास्क होता है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला लंबे से डंडे के ऊपर पत्ता गोभी लगाकर शुतुरमुर्ग को खाने के लिए देती है, ऐसे में खाने के लालच में वो अपने अंडों की तरफ ध्यान नहीं देते हैं, जिससे महिला अपने पैरों की मदद से आसानी से उनके अंडों को चुरा लेती है.