![Delhi Viral Video: दिल्ली के कनॉट प्लेस में नाश्ता करने गई महिला, डोसे में मिले 8 मरे कॉकरोच (Watch Video)) Delhi Viral Video: दिल्ली के कनॉट प्लेस में नाश्ता करने गई महिला, डोसे में मिले 8 मरे कॉकरोच (Watch Video))](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/03/1-21-380x214.jpg)
Delhi Viral Video: दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित मद्रास कॉफी हाउस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यहां एक महिला को खाने के लिए परोसे गए डोसे में 8 छोटे-छोटे कॉकरोच निकले हैं. यह देखकर महिला के होश उड़ गए. उसने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
महिला का कहना है कि वह अपने दोस्त के साथ मद्रास कॉफी हाउस में डोसा खाने गई थी. वहां उसने 2 डोसा आर्डर किया. महिला ने जैसे ही सर्व किए गए डोसे का एक टूकड़ा खाया, उसे उसमें काले-काले धब्बे दिखाई दिए.
वीडियो देखें:
दिल्ली : एक डोसे में 8 मरे कॉकरोच मिले
◆ घटना दिल्ली के कनॉट प्लेस के मद्रास कॉफ़ी हाउस की है
◆ 8 dead cockroaches found in dosa at delhi madras coffee house #Dosa | #Delhi pic.twitter.com/chNWmCb8UP
— News24 (@news24tvchannel) March 18, 2024
इन धब्बों को ध्यान से दोबारा देखने पर पता चला कि वह धब्बे नहीं बल्कि कॉकरोच थे. घटना की जानकारी होने पर कैफे के स्टाफ ने फौरन डोसे की प्लेट को वहां से हटा दिया. अब इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
फिलहाल, महिला ने इस घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई है. पुलिस जांच गहनता से इसकी जांच कर रही है.