Anti-Sex Beds in Paris Olympics: फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से 'खेलों का महाकुंभ' यानि ओलंपिक का आयोजन होने वाला है, जो 11 अगस्त 2024 तक चलेगा. इस मेगा इवेंट में करीब 10 हजार एथलीट्स हिस्सा लेंगे. इस बीच न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को 'एंटी सेक्स' या 'अल्ट्रा लाइट बेड' बेड मिलेंगे. यह आकार में काफी छोटे और हल्के होंगे. इसका उद्देश्य कथित तौर पर एथलीटों को प्रतियोगिता के दौरान सेक्सुअल एक्टिविटी को रोकना है.
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, बेड का निर्माण एयरवेव द्वारा किया गया है, जिसने टोक्यो, जापान में 2020 ओलंपिक खेलों के लिए उत्पाद भी बनाए हैं. यह कथित तौर पर 100% टिकाऊ हैं और फ्रांस में बना है. कई एथलीटों ने इन बेड़ो को आजमाया और सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर किए हैं.
ये भी पढें: Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम में स्वर्ण जीतने की क्षमता- दिलीप टिर्की
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 'एंटी सेक्स बेड' परीक्षण का वीडियो
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
ऑस्ट्रेलियाई टेनिस स्टार डारिया सैविले और एलेन पेरेज ने बेड पर वॉली अभ्यास, स्क्वाट जंप व स्टेप अप करके एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसमें देखा गया कि भारी अभ्यास के बावजूद बेड टिके रहे. उन्होंने कैप्शन में लिखा- ओलंपिक विलेज में कार्डबोर्ड बेड का टेस्ट. इसी तरह आयरिश कलात्मक जिमनास्ट राइस मैक्लेनाघन ने कार्डबोर्ड बेड पर कूदते, दौड़ते और हैंडस्टैंड करते हुए खुद का वीडियो बनाया. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि पेरिस ओलंपिक में 'एंटी-सेक्स बेड' का (फिर से) भंडाफोड़ हुआ. ब्रिटिश गोताखोर टॉम डेली ने 'एंटी-सेक्स बेड' को काफी मजबूत बताया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दिखाया गया कि कार्डबोर्ड बॉक्स से बिस्तर को कैसे बनाया गया है. ऑस्ट्रेलियाई वाटर पोलो खिलाड़ी टिली किर्न्स ने भी बिस्तर पर एक रात बिताने के बाद एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने कहा कि गद्दे का नरम हिस्सा भी बहुत सख्त था. वीडियो में उसकी रूममेट को यह कहते हुए सुना गया कि मेरी पीठ गिरने वाली है. अमेरिकी स्केटबोर्डर न्याजा ह्यूस्टन ने भी दावा किया कि बिस्तर "असुविधाजनक" थे.
बता दें, अल्ट्रा-लाइट कार्डबोर्ड बेड का उपयोग पहली बार 2021 में जापान में आयोजित टोक्यो ओलंपिक 2020 में किया गया था. इस दौरान ओलंपिक धावक पॉल चेलिमो ने एक ट्वीट किया था कि 'एंटी सेक्स' बेड टोक्यो ओलंपिक के दौरान एथलीटों के बीच यौन गतिविधियों को रोकने के लिए लगाए गए थे.