Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर में आए दिन बंदरों (Monkeys) के कई दिलचस्प वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिसमें उनकी शरारतों और हरकतों को देखकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. खासकर कोरोना संकट (Corona Crisis) के इस दौर में जानवरों के मनमोहक वीडियो लोगों को हंसाने में बेहद मददगार होते हैं. इसी कड़ी में एक बंदरिया (Mother Monkey) का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स नन्हे बंदर की तस्वीर खींच रहा है, जिससे मां बंदरिया को काफी गुस्सा आ जाता है. इसके बाद बंदरिया शख्स को ऐसा सबक सिखाती है कि वो दोबारा इस तरह की गलती करने की कोशिश नहीं करेगा.
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 24_birds_animals नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से 15 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- आप तस्वीरों के लिए जानवरों को परेशान कर रहे हैं, आपको शर्म आनी चाहिए. इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा है- लोगों को जानवरों को परेशान करने की अनुमति नहीं होनी चाहिए. यह भी पढ़ें: Viral Video: जब बंदर ने मदारी पर कर दिया चाकू से हमला, फिर जो हुआ… वायरल वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदरिया अपने बच्चों को लेकर बैठी हुई दिखाई दे रही है. बच्चों के साथ बंदरिया को बैठे देख एक शख्स वहां पहुंचता है और अपना मोबाइल निकालकर नन्हे बंदर की फोटो खींचने लगता है. हालांकि शख्स को फोटो खींचते देख बंदरिया को गुस्सा आ जाता है और वो शख्स के मोबाइल धक्का मारकर हटाती है. बंदरिया शख्स को गुस्सा दिखाती है और अपने बच्चे को अपनी गोद में छुपा लेती है.