
Chimpanzee Viral Video: भीषण गर्मी (Scorching Heat) के इस मौसम के बीच देश के कई हिस्सों में बारिश होने के चलते लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन कई बार यही बारिश लोगों की परेशानी भी बढ़ा देती हैं, क्योंकि जगह-जगह पर जलभराव की वजह से लोगों को खासा दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है. जब अचानक से आसमान से बारिश होने लगती है तो भीगने से बचने के लिए लोग यहां वहां भागना शुरु कर देते हैं और किसी सुरक्षित स्थान पर रुकते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें चिड़ियाघर (Zoo) में अचानक से बारिश (Rain) होने लगती है तो उससे बचने के लिए चिंपैंजी (Chimpanzee) अपने बाड़े की तरफ भागने लगते हैं.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- वे बिल्कुल हमारे जैसे हैं. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 44k व्यूज मिल चुके हैं. बताया जाता है कि चिंपैंजी बारिश से बचने के लिए प्राकृतिक रणनीतियों जैसे पत्तियों का उपयोग छतरियों की तरह करने के लिए जाने जाते हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: पानी पीने के लिए चिंपैंजी ने मांगी शख्स से मदद, फिर जानवर ने इस तरह से चुकाया एहसान
बारिश से बचने के लिए बाड़े की तरफ भागते चिंपैंजी
They’re just like us😂😂 pic.twitter.com/Z7cf8xP5u8
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) May 25, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी चिड़ियाघर में अचानक से बारिश होने लगती है तो खुले में मौजूद चिंपैंजी वहां से सुरक्षित स्थान पर भागने लगते हैं. ये चिंपैंजी बारिश से बचने के लिए अपने बाड़े की तरफ भागते हुए नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि चिंपैंजी के पास बुद्धि और अनुकूलन क्षमता होती है, जिससे वे प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग करके बारिश से बचने के लिए खुद को अनुकूलित करते हैं.