Viral Video: प्रकृति (Nature) की खूबसूरती के प्रशंसक और वाइल्ड लाइफ लवर्स (Wild Life Lovers) अक्सर जंगलों की सैर करना पसंद करते हैं. जंगल सफारी (Jungle Safari) के दौरान पर्यटकों को जंगली जानवरों (Wild Animals) को बेहद करीब से देखने का मौका मिलता है. जंगली जानवरों को पास से देखना भले ही रोमांचक होता है, लेकिन यह घातक भी साबित हो सकता है, क्योंकि कई दफा कुछ जानवर सफारी का पीछा करने लगते हैं. वैसे भी सोशल मीडिया के इस दौर में अक्सर बाघों, शेरों, तेंदुओं और हाथियों के हैरान करने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं. इसी कड़ी में रोंगटे खड़े कर देने वाला एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक नहीं बल्कि तीन-तीन बाघ (Tigers) पर्यटकों से भरे वाहन को घेरते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद क्या होता है वो आप वीडियो में देख सकते हैं.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन देते हुए लिखा है- बुफे लंच… 10 जुलाई को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 28.3K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 313 लोगों ने रीट्वीट किया है और इसे 2,453 लाइक्स मिले हैं. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- इनके चलने का तरीका देखिए, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- डरावना. यह भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर बाघ को चलते देख उड़े लोगों के होश, बार-बार देखा जा रहा है यह Viral Video
देखें वीडियो-
Buffet lunch pic.twitter.com/61gjheO8GC
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) July 10, 2021
करीब 25 सेकेंड के इस वीडियो में पर्यटकों से भरी एक वाहन किसी जंगल में खड़ी दिख रही है. हालांकि इस वाहन में जाली लगी है, जिससे इसके भीतर बैठे पर्यटक दिख रहे हैं. इस वाहन को खड़ी देखकर वहां टहलते-टहलते तीन बाघ पहुंचते हैं. एक-एक कर तीनों बाघ पर्यटकों की गाड़ी के पास पहुंचते हैं और देखते ही देखते तीनों बाघ वाहन को घेर लते हैं. गाड़ी को घेरकर खड़े बाघों को देखकर यकीनन पर्यटकों की जान हलख में अटक गई होगी और सोशल मीडिया यूजर्स भी इस वीडियो को देखकर दंग रह गए हैं.