रेलवे ट्रैक पर बाघ को चलते देख उड़े लोगों के होश, बार-बार देखा जा रहा है यह Viral Video
रेलवे ट्रैक पर चलता बाघ (Photo Credits: twitter)

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन बाघों के वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिनमें कभी बाघ (Tiger) शिकार करते हुए नजर आते हैं तो कभी बीच सड़क पर आराम फरमाते दिख जाते हैं और कभी तो बाघों (Tigers) को रिहायशी इलाकों में टहलते हुए भी देखा गया है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक बाघ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाघ जंगल से निकलकर रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर सैर करता दिख रहा है. रेलवे ट्रेक पर बाघ को घूमते देख लोगों के होश ही उड़ गए. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- लगता है घर जाने के लिए ट्रेन छूट गई है.

शेयर किए जाने के महज कुछ ही देर में यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल होने लगा. इस वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है. इसे अब तक 8.4K व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ ही इसे 74 रीट्वीट और 815 लाइक्स मिले हैं. इस वीडियो को देख लोग भी हैरत में पड़ गए हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- यह कहां है, जंगल से मीलों दूर लगता है. वहीं एक यूजर ने लिखा है- मुझे लगता है कि लॉकडाउन में ढील के बाद वह ट्रेन से अपने दोस्तों से मिलने कॉलेज जाने की कोशिश कर रहा है. अच्छा वीडियो है सर, वीडियो शेयर करने के लिए धन्यवाद. यह भी पढ़ें: Viral Video: क्या आपने कभी बाघ को घास खाते देखा है? मध्य प्रदेश के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से वायरल हुआ हैरान करने वाला वीडियो

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाघ जंगल से निकल कर सीधे रेलवे ट्रैक पर आ पहुंचा है. रेलवे ट्रैक के आस-पास रिहायशी इलाका नजर आ रहा है और कई बाइकें खड़ी दिखाई दे रही हैं. इन सबसे बेखबर होकर बाघ अपने मदमस्त अंदाज में रेलवे ट्रैक पर सैर कर रहा है. इस नजारे को देख वहां मौजूद लोगों में से किसी ने इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया. यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं.