
Deer Viral Video: जानवर भले ही इंसानों की तरह बोलना नहीं जानते, लेकिन वो इंसानी जज्बात को काफी अच्छी तरह से समझने में माहिर होते हैं. कई जानवरों के साथ इंसानों की गहरी दोस्ती भी देखने को मिलती है, जबकि कई जानवर इंसानों की मदद करके एक अनोखा उदाहरण भी पेश करते हैं. सोशल मीडिया पर स्क्रॉल करते समय कई बार हमारी नजर ऐसे वीडियोज पर भी पड़ जाती है, जिसमें इंसानों और जानवरों के बीच गजब की बॉन्डिंग देखने को मिलती है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दिल जीतने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स झुककर हिरण (Deer) का अभिवादन करता है तो बदले में जानवर भी झुककर उसे सलाम करता है. हिरण के इस व्यवहार पर लोग अपना दिल हार रहे हैं.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- दूसरी तरफ जापान में… शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 323.8K व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- वाह, जापान में हिरणों का बहुत सम्मान किया जाता है, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- उनके नाम पर कुछ सम्मान रखें. यह भी पढ़ें: अद्भुत! जंगल में दिखा बेहद दुर्लभ सफेद हिरण, Viral Video देख नहीं होगा आपको भी अपनी आंखों पर यकीन
हिरण ने झुककर किया शख्स का अभिवादन
Meanwhile in Japan.. pic.twitter.com/43q2BU3HgI
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) February 21, 2025
वायरल हो रहा वीडियो जापान का बताया जा रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स हिरण को देखते ही झुककर उसका अभिवादन करता है. इंसान की भावनाओं को हिरण भी अच्छी तरह से समझता है और बदले में झुककर जानवर भी शख्स के अभिवादन का जवाब देता है. हिरण के इस व्यवहार और समझदारी को देख लोग उसके कायल हो गए हैं. बताया जाता है कि जापान में हिरण इसी तरह से झुककर लोगों का अभिवादन करते हैं.